Rajasthan JET (जेट ) Exam 2022 : @jetauj2022.com

X Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान जेट परीक्षा नोटिफिकेशन ( JET EXAM )2022

राजस्थान जेट परीक्षा (Rajasthan JET Exam 2022 ) राज्य स्तरीय परीक्षा है इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष कराया जाता है , इसी वर्ष राजस्थान जेट परीक्षा का आयोजन जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित किया जाएगा पिछले वर्ष इस परीक्षा का आयोजन श्री करण नरेंद्र एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय जोबनेर के द्वारा कराया गया था । इसी के साथ विश्वविद्यालय ने जेट 2022 की आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च कर हैं, और साथ ही परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी है । राजस्थान की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आप बीएससी एग्रीकल्चर बीएससी हॉर्टिकल्चर बीएससी फॉरेस्ट्री , बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी बीटेक फूड टेक्नोलॉजी में प्रवेश ले सकते हैं .

Rajasthan Jet 2022 Exam Date

कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा जेट 2022 की exam date 19 जून 2022 announce कर दी गयी है । इसके अलावा अन्य date भी जल्दी ही announce कर दी जाएगी ,जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी ।

शैक्षणिक योग्यता(EDUCATIONAL QUALIFICATION)

जिन अभ्यर्थीयों ने उच्च माध्यमिक (10+2), राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर या इसके समान अन्य बोर्ड से विज्ञान / कृषि संकाय के निम्न विषयों में उत्तीर्ण की हो, वह संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) मे बैठने के योग्य पात्र होंगे:

  • कृषि, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित व भौतिकी के विभिन्न संयोजन जैसे – PCA, ABC, PCM, PCB, PCMB etc.
  • बी. टेक (बायो टेक्नोलॉजी) में प्रवेश हेतु PCM or PCB मे 12 वीं कक्षा पास होना आवश्यक है ।
  • बी. टेक (फूड टेक्नोलॉजी) एवं बी. टेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) में प्रवेश लेने हेतु रसायन विज्ञान, गणित व भौतिकी ।
जेट के बाद इन सभी कोर्स के लिए apply कर सकते है
B. Sc. (Hons) Agriculture
B. Sc. (Hons) Horticulture
B. Sc. (Hons) Forestry
B. Sc. (Hons) Food Nutrition and Dietetics
B. Sc. (Hons) Community Science / Home Science
B. F. Sc. Fisheries Science
B. Tech. (Dairy Technology)
B. Tech. (Food Technology)
B. Tech. (Bio-Technology)
  1. राजस्थान जेट परीक्षा 2022 परीक्षा तिथि क्या है ?

    19 जून 2022

  2. राजस्थान जेट 2022 की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

    www.jetauj2022.com

  3. राजस्थान जेट 2022 परीक्षा किस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराई जाएगी

    कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा

Help & Feedback

  • पोस्ट पढ़ने के बाद, अपने बेहतर अनुभव के लिए agrigyan.in में सुधार के लिए अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया साझा करें :: यहाँ क्लिक करें
  • अगर आपको कोई त्रुटि आती है और आपको क्या चाहिए तो हमसे संपर्क करें :-info@agrigyan.in  / पोस्ट के नीचे टिप्पणी करें।