Quiz: Rajasthan JET Exam Important Questions

X Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

01. राजस्थान राज्य में कितने कृषि जलवायतीय क्षेत्र है:-
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10

Answer
10

02. राजस्थान की मृदा की सबसे महत्वपूर्ण मिट्टी कौनसी है:-
(a) जलोढ़
(b) रेगिस्तानी
(c) काली
(d) लाल

Answer
रेगिस्तानी

03. देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र में राजस्थान का हिस्सा (प्रतिशत में) है:-
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12

Answer
10

04. राजस्थान में शस्य सघनता लगभग है:-
(a) 120%
(b) 125%
(c) 130%
(d) 132%

Answer
130%

05. ICAR (भा०कृ० अनु०परिषद्) कहाँ स्थित है:-
(a) जयपुर में
(b) नई दिल्ली में
(c) हैदराबाद में
(d) चेन्नई में

Answer
नई दिल्ली में

06. चावल की संकर किस्म (Hybrid varity) है:-
(a) जया
(b) PRH-10
(c) पूरा सुगन्ध-5
(d) IR-64

Answer
PRH-10

07. भारत में किस फसल में जी०एम० किस्मों को व्यापारिक रूप से उगाया जाता है:-
(a) चावल
(b) मक्का
(c) कपास
(d) सोयाबीन

Answer
कपास

08. ‘चिकोरी’ किस फसल से सम्बन्धित है:-
(a) बाजरा
(b) मसूर
(c) बरसीम
(d) तिल

Answer
बरसीम

09. उत्पादन की दृष्टि से भारत की सबसे महत्वपूर्ण तिलहन फसल कौनसी है:-
(a) मूंगफली
(b) सोयाबीन
(c) सरसों
(d) तिल

Answer
सोयाबीन

10. पादपों को कितने आवश्यक पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है:-
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18

Answer
17

11. अमोनियम सल्फेट में सल्फर की मात्रा होती है:-
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 18

Answer
18

12. तोरिया तथा सरसों के लिए बीज दर है लगभग
(a) 2 से 3 किलोग्राम प्रति हैक्टर
(b) 5 से 6 किलोग्राम प्रति हैक्टर
(c) 8 से 9 किलोग्राम प्रति हैक्टर
(d) 10 से 12 किलोग्राम प्रति हैक्टर

Answer
5 से 6 किलोग्राम प्रति हैक्टर

13. एट्राजीन एक अनुशंसित शाकनाशी है:-
(a) धान के लिए
(b) सूरजमुखी के लिए
(c) कपास के लिए
(d) गन्नाके लिए

Answer
गन्नाके लिए

14. pH 8.5, EC>4.0 ds/m तथा ESP < 15 वाली मृदा होती है:-
(a) लवणीय
(b) क्षारीय
(c) लवणीय क्षारीय
(d) अम्लीय

Answer
लवणीय

15. भारत में N+P2O5+K2O की प्रति हैक्टर खपत है लगभग :-
(a) 90 किग्रा प्रति हैक्टर
(b) 102 किग्रा प्रति हैक्टर
(c) 117 किग्रा प्रति हैक्टर
(d) 128 किग्रा प्रति हैक्टर

Answer
128 किग्रा प्रति हैक्टर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *