1. निम्न में से किस फसल में अंतःप्रजनन हास अधिकतम होता है ?
(a) ज्वार
(b) अल्फा-अल्फा
(c) बाजरा
(d) सूरजमुखी
2. बीज जीवता परीक्षण के लिए निम्न में से कौन सा रसायन काम में लेते हैं ?
(a) टेट्राजोलियम क्लोराइड
(b) ईथर
(c) थायो यूरिया
(d) बेंजीन
3. आधार बीज के कट्टे पर लगे चिन्हित पत्र का रंग होता है?
(a) सफेद
(b) हरा
(c) नीला
(d) सुनहरी पीला
4. अधिकतम संकर ओज किसके द्वारा व्यक्त किया जाता है ?
(a) एकल संकरण
(b) द्वि-संकरण
(c) त्रिस्तरीय संकरण
(d) शीर्ष संकरण
5. संकर किस्में प्रथम बार निम्न में से किस फसल में विकसित हुई ?
(a) ज्वार
(b) प्याज
(c) मक्का
(d) अरण्डी
6. उभय द्विगुणित ब्रेसिका जंसिया निम्न में से किनके संकरण द्वारा विकसित की गई है ?
(a) ब्रेसिका कैम्पेस्ट्रिस x ब्रेसिका नेपस
(b) ब्रेसिका केम्पेस्ट्रिस x ब्रेसिका नायग्रा
(c) ब्रेसिका कैरिनाटा x ब्रेसिका नायग्रा
(d) ब्रेसिका नायग्रा x ब्रेसिका ऑलेरेसिया
7. शुद्ध वंशक्रम का सिद्धांत प्रतिपादित किया?
(a) जॉन
(b) मेंडल
(c) जॉनसन
(d) स्वामीनाथन्
8. एमपीएमएच 17, आरएचबी 223, एमपीएमएच 21 तथा आरएचबी 22 अनुमोदित संकर किस्में हैं?
(a) मक्का की
(b) ज्वार की
(c) कपास की
(d) बाजरा की
9. एक लम्बे पौधे को बौने पौधे से संकरण करवाया इनकी संतति में लगभग आधे पौधे लम्बे एवं आधे बौने हुये लम्बे एवं बौने पौधों के जीन प्रारूपी / जीनी संरचना बताइये?
(a) TT x tt
(b) Tt x tt
(c) Tt x Tt
(d) tt x tt
10. निम्न में से कौन सी एक बृहत मृदा समूह क्षेत्रीय मृदा गण के अन्तर्गत आती है ?
(a) लेटेराइट मृदायें
(b) जलोढ़ मृदायें
(c) लवणीय मृदायें
(d) रिगोसोल
Sir inke pdf send kr do