WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JET Exam Previous Paper 2016 PDF Hindi

Rajasthan JET Exam 2016 Paper Pdf download

इस पोस्ट में राजस्थान JET परीक्षा paper 2016 को Update किया है , जिसमे एग्रीकल्चर subject के Questions and Answer दिये गए है पूरा paper पढ़ने के लिए आप PDF Download कर सकते है ।

  1. कुसुम के बीज में तेल की मात्रा (प्रतिशत) होती है :-
    (a) 25-30
    (b) 30-35
    (c) 35-40
    (d) 40-50

    (b) 30-35

  2. ‘अंधी गुड़ाई’ (Blind hoeing) सम्भव है :
    (a) धान में
    (b) मक्का में
    (c) गन्ने में
    (d) आलू में

    गन्ने में

  3. भारत की औसत वर्षा है :
    (a) 690 मि०मी०
    (b) 1190 मि०मी०
    (c) 1265 मि०मी०
    (d) 1490 मि०मी०

    (b) 1190 MM

  4. वातावरण में कार्बन डाईऑक्साईड की मात्रा है :-
    (a) 78 प्रतिशत
    (b) 0.5 प्रतिशत
    (c) 0.03 प्रतिशत
    (d) 0.001 प्रतिशत

    0.03 प्रतिशत

  5. मैंथी का वैज्ञानिक नाम है :
    (a) मेडिकागो
    (b) एवेना सटाईवा
    (c) इसका सटाईवा
    (d) ट्राईगोनेला फोइनम
     

    मेडिकागो

  6. राजस्थान में कितने कृषि विश्वविद्यालय है:
    (a) 5
    (b) 6
    (c) 3
    (d) 2

    (a) 5

  7. ‘स्टूलिंग’ किस फसल में प्रचलित प्रवर्धन विधि है:
    (a) आम
    (b) अनार
    (c) अमरूद
    (d) आँवला

    अमरूद

  8. संकर बैंगन में बीज की दर होती है :
    (a) 150 ग्राम / हैक्टेअर
    (b) 200 ग्राम /हैक्टेअर
    (c) 250 ग्राम / हैक्टेअर
    (d) 300 ग्राम / हैक्टेअर

    (c) 250 ग्राम / हैक्टेअर

  9. फूलगोभी में ‘व्हिपटेल’ (Whiptail) किस तत्व की कमी से होता है :
    (a) जस्ता
    (b) बोरॉन
    (c) लोहा
    (d) मॉलिब्डेनम

    मॉलिब्डेनम

  10. तरबूज में प्रति हैक्टेअर कितने किलो बीज की आवश्यकता होती है :
    (a) 2-3
    (b) 5-6
    (c) 3-4
    (d) 0.500

    3-4

  11. ‘हनीड्यू’ व ‘पूसा डिलीशियस’ किस्म है :
    (a) चीकू की
    (b) बेर की
    (c) केले की
    (d) पपीते की

    पपीते की

  12. फसलों को पाले से बचाने के लिए सल्फ्यूरिक अम्ल का कितने प्रतिशत का छिड़काव करते है:
    (a) 0.01 प्रतिशत
    (b) 0.1 प्रतिशत
    (c) 0.5 प्रतिशत
    (d) 0.001 प्रतिशत

    (b) 0.1 प्रतिशत

  13. गाँठगोभी बोयी जाती है :
    (a) खरीफ में
    (b) रबी में
    (C) जायद में
    (d) उपरोक्त सभी में।

    रबी में

  14. जैम में कुल घुलनशील ठोस पदार्थ की मात्रा होती है :
     
    (a) 48-50 प्रतिशत
    (b) 18-20 प्रतिशत
    (c) 65-68 प्रतिशत
    (d) 40-42 प्रतिशत

    65-68 प्रतिशत

  15. ‘एबलमोस्कस एस्कुलेंटम’ वानस्पतिक नाम है :
    (a) पत्तागोभी का
    (b) फूलगोभी का
     (c) गाँठगोभी का
    (d) भिण्डी का

    भिण्डी का

  16. मानव आहार में प्रतिदिन सब्जियों की आवश्यकता होती है :
    (a) 300 ग्राम
    (b) 400 ग्राम
    (c) 200 ग्राम
    (d) 100 ग्राम

    300 ग्राम

  17. बूंद-बूंद सिंचाई सबसे अधिक उपयोगी है :
    (a) फल वाली फसलों में
    (b) खाद्यान्न फसलों में
    (c) सब्जियों में
    (d) सरसों में

    फल वाली फसलों में

  18. एकान्तर फलन समस्या है :
     (a) केले में
    (b) आँवला में
    (c) आम में
    (d) अमरूद में

    आम में

  19. गोला,……..की एक किस्म है :
     
    (a) सेब
    (b) नाशपाती
    (c) काजू
     (d) बेर

    बेर

  20. साइलेज में नमी की मात्रा होती है :-
    (a) 60-70 प्रतिशत
    (b) 10-20 प्रतिशत 
    (c) 30-40 प्रतिशत
    (d) 20-25 प्रतिशत

  21. पश्मीना, नस्ल है :-
    (a) भेड़ की
    (b) भैंस की
    (c) गाय की
    (d) बकरी की

    बकरी की

  22. मुर्गी की द्विप्रयोजनीय नस्ल है :-
    (a) रोड़ आइसलैण्ड रेड़
    (b) कारनिश
    (c) व्हाइट लेग हार्न
    (d) सोनन

    रोड़ आइसलैण्ड रेड़

  23. गाय की सबसे अधिक दूध देने वाली भारतीय नस्ल है :
    (a) जर्सी
    (b) हरियाणा
    (c) साहीवाल
    (d) होलिस्टीन

    होलिस्टीन

  24. राजस्थान में मुर्गी पालन में अग्रणी जिला है :
    (a) अजमेर
    (b) जयपुर
    (c) टोंक
    (d) नागौर

    अजमेर

  25. ‘खुरपका- मुँहपका’ बीमारी का कारण है :
    (a) बैक्टीरिया
    (b) वाइरस
    (c) प्रोटोजोआ
    (d) पैरासाइट

    वाइरस

  26. मुर्गी के शरीर का तापक्रम होता है :
    (a) 92-95° फॉरेनहाईट
    (b) 98100° फॉरनहाईट
    (c) 105 107° फॉरेनहाईट
    (d) 108-110° फॉरेनहाईट

    105 107° फॉरेनहाईट

  27. ताजे दूध का पी०एच मान होता है :
    (a) 6.0
    (b) 6.7
    (c) 7.2
    (d) 7.5

    6.7

  28. गाय में गर्भावधि होती है:-
    (a) 300 दिन
    (b) 250 दिन
    (c) 182 दिन
    (d) 170 दिन

    182 दिन

  29. भारत की सर्वाधिक महत्वपूर्ण दलहनी फसल है:
    (a) चना
    (b) मटर
    (c) मसूर
    (d) उड़द

    चना

  30. कौन सी फसल ‘गरीब आदमी की मित्र फसल कहलाती है :-
    (a) गेहूँ
    (b) मटर
    (c) आलू
    (d) जौ

    आलू

  31. ‘डेड हर्ट’ बीमारी सम्बन्धित है :-
    (a) चुकन्दर से
    (b) गन्ना से
    (c) आलू से
    (d) तम्बाकू से

    तम्बाकू से

  32. सरसों की फली को कहते है :-
    (a) कैप्सूल
    (b) सिलिकुआँ
    (c) पाँड़
    (d) कैरियोप्सिस

    सिलिकुआँ

  33. गेहूँ की सिंचाई हेतु कौन सी विधि उपयुक्त है :
    (a) जलप्लावन विधि
    (b) रिंग विधि
    (c) थाला विधि
    (d) क्यारी विधि

    क्यारी विधि

  34. भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है :
    (a) 342.8 मिलियन हैक्टेअर
    (b) 342.8 लाख हैक्टेअर
    (c) 328.8 मिलियन हैक्टेअर
    (d) 328.8 लाख हैक्टेअर

    328.8 मिलियन हैक्टेअर

  35. वायु की गति नापने के यंत्र को कहते है :
    (a) वायु दिग्सूचक
    (b) वेगमापी
    (c) आर्द्रतामापी
    (d) तापमापी

    वेगमापी

  36. कार्बनिक उर्वरक का उदाहरण है :
    (a) सोडियम नाइट्रेट
    (b) अमोनिया सल्फेट
    (c) यूरिया
    (d) अमोनियम क्लोराइड़

    यूरिया

  37. किस फसल को चारे का राजा कहा गया है :-
    (a) बरसीम
    (b) जई
    (c) रिजका
    (d) ज्वार

    बरसीम

  38. तम्बाकू में कौन सा एल्केलाइड होता है :
    (a) कैफीन
    (b) टैनिन
    (c) निकोटीन
    (d) मार्फीन

    निकोटीन

Download PDF:-

Help & Feedback :-

  • After Reading Post, Share Your valuable feedback for Improvement agrigyan.in For Your Better Experience. Click here
  • If You Face Any Error and What the Need To You then Contact us  :- info@agrigyan.in  / Comment Below the Post.