Agriculture Old Question Paper's 1 min read Agriculture Supervisor (krishi paryavekshak) Paper 2013 PDF Download ByAGRIGYAN Team Write a Comment on Agriculture Supervisor (krishi paryavekshak) Paper 2013 PDF Download Table of Contents Tittle:- Agriculture Supervisor Old Question Paper 2013 Question & Answer of Agriculture Supervisor 2013 Paper :- Tittle:- Agriculture Supervisor Old Question Paper 2013 Author :-RSMSSB Paper’s Format:- Question & Answer NO. of Question’s:- 60 Exam Year :-2013 Category :- Agriculture old Question Paper’s Question & Answer of Agriculture Supervisor 2013 Paper :- राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्र भारतवर्ष के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितने प्रतिशत है ? (1) 05.4 (2) 10.4 (3) 15.4 (4) 20.4 (2) 10.4Show Answer राजस्थान का कृषि जलवायु खण्ड 4-बी क्या है – (1) शुष्क मैदानी पश्चिमी क्षेत्र (2) लूनी नदी का अंतवर्ती मैदानी क्षेत्र (3) आर्द्र दक्षिणी मैदानी क्षेत्र (4) बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदान (3) आर्द्र दक्षिणी मैदानी क्षेत्रShow Answer राजस्थान का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल क्षारीय एंव लवणीय मृदा से ग्रसित है- (1) 5.6 लाख हेक्टेयर (2) 7.8 लाख हेक्टेयर (3) 10.6 लाख हेक्टेयर (4) 12.8 लाख हेक्टेयर (3) 10.6 लाख हेक्टेयरShow Answer अम्लीय भूमि को सुधार कर कृषि योग्य बनाने में किसका प्रयोग करते हैं- (1) चूना (2) जिप्सम (3) गंधक चूर्ण (4) पाइराइट (1) चूनाShow Answer भूमि-उपयोग क्षमता वर्गीकरण के अंतर्गत भूमि को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया गया है- (1) 5 (2) 8 (3) 10 (4) 12 (2) 8Show Answer शुष्क क्षेत्रों के लिए सर्वाधिक सामान्य जल संग्रहण रचना है- (1) एनीकट (2) खड़ीन (3) खेत कुण्ड (4) तालाब (2) खड़ीनShow Answer इनमें से कौनसा एक कार्बनिक उर्वरक है- (1) अमोनियम सल्फेट (2) यूरिया (3) सुपर फॉस्फेट (4) डी.ए. पी. (2) यूरियाShow Answer अनाज वाली फसलों में वायुमण्डलीय नत्रजन का स्थिरीकरण किसके द्वारा किया जाता है- (1) राइजोबियम (2) एजोला (3) एजेटोबैक्टर (4) पी.एस.बी. (3) एजेटोबैक्टरShow Answer राजस्थान के अधिकांश क्षेत्र में सिंचाई के स्त्रोत क्या है – (1) तालाब (2) नहरें (3) नदियाँ (4) कुए एवं नलकूप (4) कुए एवं नलकूपShow Answer इनमें से सफेद दाने वाली मक्का की उन्नत किस्म कौनसी है- (1) माही कंचन (2) गंगा- 11 (3) नवजोत (4) गंगा सफेद (4) गंगा सफेदShow Answer राजस्थान में सरसों बुवाई की औसत बीजदर क्या है – (1) 1-2 kg/ha (2) 4-5 kg/ha (3) 6-7kg/ha (4) 9-10kg/ha (2) 4-5 kg/haShow Answer मूँग फसल में प्रति हेक्टेयर उचित पौधों की संख्या क्या है – (1) 66 हजार (2) 1 लाख 20 हजार (3) 2 लाख 40 हजार (4) 3 लाख 33 हजार (4) 3 लाख 33 हजारShow Answer वृक्षों एवं घास को एक साथ उगाने की पद्धति को क्या कहते हैं- (1) एग्रोफोरेस्ट्री (2) सिल्वीकल्चर (3) सिल्वीपेस्ट्रल (4) फार्म फोरेस्ट्री (3) सिल्वीपेस्ट्रलShow Answer गेहूं की फसल में सिंचाई की मुख्य क्रांतिक अवस्था कौनसी है – (1) शीर्ष जड़े जमने के समय (2) फुटान पर (3) बालियाँ आने पर (4) दुधिया अवस्था पर (1) शीर्ष जड़े जमने के समयShow Answer सोयाबीन में कितने प्रतिशत तेल पाया जाता है (1) 20 % (2) 40 % (3) 30% (4) 50% (2) 40 %Show Answer Read More- Agriculture Supervisor Old Paper Pdf Download 2015 इनमें से किस शाकनाशी का मक्का, उड़द अन्तःशस्य में प्रयोग करना चाहिए– (1) 2,4-D (2) आइसोप्रोट्र्रोन (3) एट्राजिन (4) स्टोम्प (4) स्टोम्पShow Answer भूमि समतुल्यांक अनुपात (LER) किसका निर्धारण बिन्दु है (1) एकल फसल खेती (2) अविराम खेती (3) मिश्रित खेती (4) क्रमबद्ध खेती (3) मिश्रित खेतीShow Answer संकुल मक्का का प्रमाणित बीज उगाने के लिए मक्का के एक खेत से दूसरे खेत की दूरी कम से कम कितनी होनी चाहिए – (1) 25 मीटर (2) 50 मीटर (3) 75 मीटर (4) 100 मीटर (4) 100 मीटरShow Answer सुरक्षित अनाज भंडारण हेतु दाने में कितनी प्रतिशत नमी उपयुक्त है– (1) 8-10% (2) 12-15% (3) 15-18% (4) 18-20% (1) 8-10%Show Answer वर्तमान में कौनसी राजस्थान कृषि विभाग द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है– (1) कृषि विज्ञान केन्द्र (2) जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन (3) आत्मा (4) एन.ए.टी.पी. (3) आत्माShow Answer भारत में वर्तमान में उद्यानिकी फसलों का क्षेत्रफल है– (1) 12 मिलियन हक्टेयर (2) 15 मिलियन हेक्टेयर (3) 17 मिलियन हेक्टेयर (4) 20 मिलियन हैक्टेयर (1) 12 मिलियन हक्टेयरShow Answer स्कर्वी नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है (1) विटामिन-ए (2) विटामिन-बी (3) विटामिन-सी (4) विटामिन-डी (1) 12 मिलियन हक्टेयरShow Answer (3) विटामिन-सी राजस्थान में देशी गुलाब की खेती किस जिले में सबसे अधिक अधिक होती है– (1) उदयपुर (2) सिरोही (3) भरतपुर (4) अजमेर (4) अजमेरShow Answer पाले से निम्न में से कौनसी फसल अधिक प्रभावित होती है- फूलगोभी टमाटर गाजर प्याज टमाटरShow Answer संतरा में पादप प्रबंधन की कौनसी विधि उपयुक्त है (1) कर्तन (2) कलिकायन (3) बीज द्वारा (4) उपरोक्त सभी (2) कलिकायनShow Answer आम के पौधे लगाने का उपयुक्त समय है (1) जून (2) जुलाई (3) अक्तूबर (4) जनवरी (2) जुलाईShow Answer उद्यान लगाने की विभिन्न विधियों में से मुख्यतः कौनसी विधि अपनाई जाती है– (1) वर्गाकार (2) षट्कोण (3) सीढ़ीनुमा (4) त्रिकोणीय (1) वर्गाकारShow Answer पुराने या आर्थिक रूप से कमजोर बाग को सुधारने हेतु प्रसारण की कौनसी विधि अपनाई जाती है– (1) भेंट कलम (एनाचिंग) (2) कलिकायन (बडिंग) (3) स्टूलिंग (4) चोटी कलम बांधना (टॉप वर्किंग) (4) चोटी कलम बांधना (टॉप वर्किंग)Show Answer नींबूवर्गीय वृक्षों में फल झड़न समस्या को रोकने के लिए किस पादप वृद्धि नियंत्रक का छिड़काव करते है– (1) आई.बी.ए. (2) जी.ए. (3) इथरेल (4) 2,4-D (4) 2,4-DShow Answer टमाटर में बंसत-ग्रीष्मकालीन फसल के लिए नर्सरी में बीजों की बुवाई कब करते है– (1) नवम्बर में (2) दिसम्बर में (3) जनवरी में (4) फरवरी में (2) दिसम्बर मेंShow Answer प्याज की खरीफ फसल लेने के लिए उपयुक्त किस्म है– (1) पूसा रत्नाकर (2) अर्का कल्याण (3) अर्ली ग्रेनो (4) N-53 (4) N-53Show Answer पिछेती झुलसा रोग से फसलों को बचाने के लिए छिड़काव करें– (1) 0.2% मेंकोजेब (2) 0.2% मेलाथियान (3) 0.2% इमिडाक्लोप्रिड (4) 0.2% सल्फेक्स (1) 0.2% मेंकोजेबShow Answer आम की नियमित फल देने वाली किस्म है– (1) अल्फांजो (2) आम्रपाली (3) केसर (4) राजभोग (2) आम्रपालीShow Answer अम्लीय भूमि में किस फल की खेती सुगमता से की जा सकती है– (1) सीताफल (2) बेल (3) अंजीर (4) अमरूद (4) अमरूदShow Answer भारत में तुड़ाई उपरान्त लगभग कितने प्रतिशत फल उपयोग से पूर्व नष्ट हो जाते है- (1) 30 % (2) 40% (3) 45 % (4) 20 % (1) 30 %Show Answer जैली के जमने में मुख्य कारक क्या है (1) तापमान (2) पानी की मात्रा (3) पैक्टिन (4) शक्कर की मात्रा (3) पैक्टिनShow Answer उत्तरी भारत में मटर की बुआई कब की जाती है– (1) अगस्त में (2) अक्टूबर में (3) नवम्बर में (4) दिसम्बर में (2) अक्टूबर मेंShow Answer जलवायु के आधार पर राजस्थान को कितने जोन में विभक्त किया गया है– (1) पाँच (2) सात (3) नौ (4) दस (4) दसShow Answer आलू की बुआई के लिए प्रति हेक्टेयर बीज दर कितनी होती है– (1) 400 से 500 ग्राम (2) 5-6 क्विंटल (3) 8-10 क्विंटल (4) 15-20 क्विंटल (4) 15-20 क्विंटलShow Answer सिंचाई की छिड़काव (स्प्रिंकलर) या बूँद-बूँद (ड्रिप) विधि से लगभग कितने प्रतिशत पानी की बचत होती है– (1) 20 % (2) 30 % (3) 40% (4) 45 % (4) 45 %Show Answer गिर गाय का उत्पत्ति स्थान है– (1) गुजरात (2) राजस्थान (3) हरियाणा (4) पंजाब (1) गुजरातShow Answer मालयी नस्ल का उत्पत्ति स्थान है– (1) गुजरात (2) उत्तर प्रदेश (3) मध्य प्रदेश (4) राजस्थान (3) मध्य प्रदेशShow Answer निम्न में से सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल है | (1) जर्सी (2) हॉलिस्टन फ्रिजीयन (3) थारपारकर (4) नागौरी (2) हॉलिस्टन फ्रिजीयनShow Answer सबसे ज्यादा वसा वाला दूध देने वाली नस्ल है | (1) मुर्रा (2) नीली रावी (3) भदावरी (4) मेहसाना (3) भदावरीShow Answer सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी की नस्ल है– (1) सिरोही (2) बारबरी (3) मारवाड़ी (4) जमुनापुरी (4) जमुनापुरीShow Answer राजस्थान में सबसे फाइन कारपेट ऊन पैदा करने वाली भेड़ की नस्ल का नाम है– (1) सोनाड़ी (2) मालपुरा (3) चोखला (4) जैसलमेरी (3) चोखलाShow Answer इनमें से कौनसी बीमारी मुर्गीयों में होती है – (1) एन्थ्रेक्स (2) रानीखेत (3) लगड़ी (4) खुरपक्का-मुँहपका (2) रानीखेतShow Answer दुग्ध बुखार किस की कमी से होता है– (1) प्रोटीन (2) वसा (3) केल्सियम (4) पोटेशियम (3) केल्सियमShow Answer किस बीमारी के बचाव के टीके लगाये जाते है– (1) थनेला रोग (2) दुग्ध बुखार (3) खूनी पेचिस (4) गलघोंटू (4) गलघोंटूShow Answer इनमें से कौनसी दवा पशुओं में विरेचक का कार्य करती है– (1) अरण्डी (2) एल्कोहल (3) कपूर (4) नीला थोथा (1) अरण्डीShow Answer इनमें से कौनसी दवा जीवाणुरोधक के रूप में काम में ली जाती है– (1) फिनाईल (2) अरण्डी का तेल (3) कपूर (4) एल्कोहाल (1) फिनाईलShow Answer एक दिन के मुर्गी के चुजों को किन बीमारियों का टीका लगाया जाता है– (1) रानीखेत (2) चेचक (3) खूनी पेचिस (4) गमबोरो (1) रानीखेतShow Answer भैंसों की कौनसी नस्ल का उत्पत्ति स्थान गुजरात है – (1) भदावरी (2) नीली रावी (3) जाफराबादी (4) मुर्रा (3) जाफराबादीShow Answer नीला थोथा का उपयोग पशुओं में किस कार्य के लिए किया जाता है– (1) उत्तेजक (2) कृमिनाशक (3) विरेचक (4) जीवाणुनाशक (2) कृमिनाशकShow Answer मेहसाना नस्ल किन दो नस्लों के क्रॉस से तैयार की गई है– (1) सुरती x जाफरावादी (2) मुर्रा x सुरती (3) मर्रा x नीली रावी (4) मुर्रा x भदावरी (2) मुर्रा x सुरतीShow Answer निम्न विदेशी नस्लों में से किस नस्ल के दूध में सबसे ज्यादा वसा होती है– (1) जर्सी (2) हालिस्टन फ्रिजियन (3) ब्राउन स्विस (4) रेड डेल (1) जर्सीShow Answer दरांतीनुमा सींग किस नस्ल की पहचान है- (1) मुर्रा (2) सुरती (3) मेहसाना (4) जाफरावादी (2) सुरतीShow Answer पशुओं में आयु का अनुमान लगाया जाता है – (1) दाँत से (2) चमड़ी से (3) खुर से (4) पूँछ से (1) दाँत सेShow Answer किस नस्ल की भैंस के सिर पर टीका होता है– (1) मुर्रा (2) महसाना (3) जाफरावादी (4) नीली रावी (1) मुर्राShow Answer Feedback:- After Reading Post, Share Your valuable feedback for Improvement agrigyan.in For Your Better Experience. Click here Contact:- If You Face Any Error and What the Need To You then Contact us :- sragrigyan@gmail.com / Comment Below the Post. Share This Post Facebook Twitter Pinterest Telegram WhatsApp