राजस्थान सोलर पंप योजना :: कैसे करें पंजीकरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोलर पंप योजना :: कैसे करें पंजीकरण :-

सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना की पहली सूची जारी कर दी है और राजस्थान राज्य में  योजना के
आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं । इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार राजस्थान सरकार पेट्रोल व डीजल के पंपों को सौर पैनलों में परिवर्तित कर देगी। इस सूची में भारत के 1.75 लाख पंप जो पेट्रोल और डीजल से चलते  हैं इन पंप को सोलर पैनल में बदला जाएगा।
इस योजना को लागू करने की जिम्मेदारी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड को सौंपी गई है । इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा बड़ा योगदान किया जाएगा।
इस योजना की खास बात यह है कि इसके अंतर्गत पंजीकृत किसान को कुल लागत का 10% ही देना होगा जिससे प्रत्येक किसान इस योजना से  लाभान्वित होगा।

कुसुम(सोलर पंप योजना) योजना के लाभ:-

(1) सोर पंपों को निम्नतम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें किसान को केवल कुल लागत का             10 % ही भुगतान करना होगा इसके कारण इस योजना का लाभ प्रत्येक किसान उठा पाएगा।

(2) किसान को अधिक मुनाफा होने की वजह से सोलर पंप का प्रयोग ज्यादातर किसानों के द्वारा उपयोग किया जाएगा जिससे अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा और व्यवसाय में वृद्धि होगी।

(3) पेट्रोल डीजल से चलने वाले पंपों को सौर ऊर्जा द्वारा चला जाएगा।

(4) किसान को यह सोलर सिंचाई पंप निम्नतम कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

राजस्थान सोलर पंप योजना के ऑनलाइन आवेदन में काम आने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज:-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • घर का पता बैंक खाते की पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

यह सभी दस्तावेज आवेदन ऑनलाइन करने हेतु अनिवार्य रूप से आवश्यक है।

सोलर पंप योजना आवेदन शुल्क:

    मेगा वाट

 शुल्क

0.5
2500/-
1.0
5000/-
1.5
7500/-
2.0
1000/-


                                व जीएसटी अनिवार्य रूप से लागू होगी।

किसान कुसुम योजना लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता:-


किसान, किसानों के समूह, पंचायतो , जल उपभोक्ता संघ जिनके पास खुद की जमीनों इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

कैसे करें योजना के लिए पंजीकरण:

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप पंजीकरण वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां पर अनिवार्य डिटेल्स भरदेवे व फॉर्म को सबमिट कर दे।
Link- http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusumapplication.aspx 
 
  इस प्रकार आपका पंजीकरण हो जाएगा।

लाभांवित/पंजीकृत किसानों की सूची देखें:-
1) दिए गए लिंक पर क्लिक करें और वेबसाइट चेक कर ले वे।

        Link:- http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx
 
2) वेबसाइट पर क्लिक करने के पश्चात लाभांवित किसानों की सूची खुल जाएगी।

 
3) किसानों की अधिक सूची होने के कारण फिल्टर विकल्प का उपयोग कर लेवे  जिससे अपना नाम ढूंढने में परेशानी नहीं होगी।

4) जब लाभांवित सूची में आपका नाम दिखाई दे रहा है तो सरकार द्वारा आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है।

Ask Question :-

  • Sunit Mathur General Manager (RE&O), RREC Mobile Number- 9414265888 Email: dspp.kusum@gmail.com
  • NK Gupta Technical Manager (RE&O), RREC Mobile Number- 9460383358 Email: dspp.kusum@gmail.com
  • Surendra Vashistha Project Manager (RE&O), RREC Mobile Number- 9461561594 Email: dspp.kusum@gmail.com

solor pump yojana, solor panal , solor water pump, solor water pump yojana in rajasthan, farmer solor pump yojana,solar water pump scmes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *