What is Agriculture Technology 【कृषि प्रौद्योगिकी】

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 【Agriculture Technology【कृषि प्रौद्योगिकी】

                       पुराने जमाने और आधुनिक जमाने के कृषि तरीकों में बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिलता है । इसका मुख्य कारण कृषि प्रौद्योगिकी या Agriculture Technology है। वर्तमान समय में एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी के द्वारा कृषि कार्यों को बहुत आसानी से व कम समय में पूरा किया जा सकता है एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी अब बड़े देशों में ही नहीं बल्कि सभी देशों में कारगर है।
                              कृषि प्रौद्योगिकी का मुख्यतः उपयोग वर्तमान समय में ज्यादातर उर्वरक, सिंचाई व कीटनाशक छिड़काव में अधिक किया जा रहा है।


Importence of agriculture technology( कृषि प्रौद्योगिकी का महत्व)

                                         वर्तमान समय में एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी के आने के पश्चात किसान को प्रत्येक पौधे को अलग से सिंचाई या कीटनाशक छिड़कने की आवश्यकता नहीं है एग्रीकल्चर तकनीको द्वारा अब आसानी से कम मात्रा में उपलब्ध कीटनाशक को भी पूरे खेत में समान रूप से वितरित या छिड़का जा सकता है और इन तकनीकों से  प्रत्येक पौधे का अलग से उपचार भी किया जा सकता है।
◆ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी को अपनाकर किसान अपने उत्पादन को बढ़ा सकता है  ।
◆कीटनाशक छिड़काव को कम करके मृदा को भी सुरक्षित रख सकता है । 
◆ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी से प्राकृतिक वातावरण या  वायुमंडल को भी स्वच्छ रखा जा सकता है ।
◆ पानी की मात्रा को भी बचाया जा सकता है । कम पानी में अधिक उत्पादन किया जा सकता है।

agriculture technology in india , agriculture technology, krishi technology, importence of agriculture technology in india , what is ageiculture technology ? , agriculture technology present time

              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *